ऊर्जा मंत्री ने किया जवाहर विद्युत तापीय परियोजना का निरीक्षण।
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
Sk News Agency-UP
जनपद-एटा 7दिसम्बर 2023
न्यूज एजेंसी संवाद सूत्र————-प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा जनपद के मलावन में निर्माणाधीन जवाहर विद्युत तापीय परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे।जहां उन्होंने एस डक्ट, ् रेलवे साइट, रेलवे ट्रैक, कुलीन पावर, टरबाइन, बॉयलर, कंट्रोल रूम आज प्रमुख स्थान का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आपको बता दें कि मैसर्स दूसान पावर सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 1320 मेगावाट की इस परियोजना का निर्माण 12320.43 करोड़ रुपए की लागत से जनपद में करबाया जा रहा है।
परियोजना पहुंचने पर सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक पी गुरु प्रसाद एवं जनपद के जिलाधिकारी रवि रंजन सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन और सदर विधायक विपिन कुमार (डेविड )ने पुष्प कुछ देकर स्वागत किया।ऊर्जा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 27980 लोगों ने ओटीएस स्कीम का लाभ लिया है। और 19 करोड़ रूपया सरकारी खजाने में जमा किया जा चुका है।उन्होंने आगे कहा कि ओटीएस के तहत 100% छूट की स्कीम इस माह की 15 तारीख तक ही मान्य है।जनता जनार्दन इसका लाभ लेकर बिल जमा करे, जिससे भविष्य में किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के समय प्रबंध निदेशक गुरु प्रसाद, जिलाधिकारी रवि रंजन सिंह, परियोजना प्रबंधक अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा, उप जिलाधिकारी सदर भावना विमल, मुख्य अभियंता आर एस कुशवाहा, अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?