एटा
उपवास सत्याग्रह को मिला पार्टियों का समर्थन ।

- जिले के युवा समाजसेवी मेधा व्रत शास्त्री के नेतृत्व में आज बजट के दिन एटा में रेल विस्तार के लिए आयोजित मौन उपवास सत्याग्रह को कई पार्टियों ने अपना समर्थन दिया। काफी अरसे से रेल विस्तार की मांग कर रहे युवा जन सेवक मेधाव्रत शास्त्री के नेतृत्व में आयोजित मौन उपवास सत्याग्रह का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न पार्टियों एवं संगठनों ने अपना समर्थन दिया। और संकल्प लिया कि यदि आज पास हो रहे बजट में एटा रेलवे बिस्तार के लिए घोषणाएं नहीं हुई। तो आने वाले विधानसभा चुनाव में जनपद में एक ही नारा सुनाई देगा।-रेल नहीँ तो वोट नहीं – मौन उपवास सत्याग्रह को समर्थन देने बालों में समाज वादी पार्टी की ओर से जिलाध्यक्ष परवेज जुबेरी ,कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व सांसद सत्या वहिन ,प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया )के जिलाध्यक्ष शराफत हुसैन काले, वोटर्स पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष मदन कुमार, बहुजन समाज पार्टी की ओर से जहीर अहमद, और ओबीसी महासभा की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष एकेश लोधी, ने एवं अखिल भारतीय किसान यूनियन की ओर से राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, एवं बबलू चक्रवर्ती की ओर से सभी पत्रकारों ने अपना समर्थन पत्र दिया। इस रेल मांंग सत्याग्रह में युवाओं की उपस्थिति काबिले तारीफ रही ।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?