Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यविशेष

उत्तर प्रदेश सहकारिता समितियों के चुनाव टले, नई तारीखों का एलान।

निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने की वजह से सहकारिता समितियों के चुनाव टाले गए हैं।

Sk News Agency-uttar pradesh 

Sk News Agency-सदैव आपके मोबाइल पर

लखनऊ: 12अप्रैल -2023

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने की वजह से सहकारिता समितियों के सामान्य निकाय, प्रबंध कमेटी सदस्यों, सभापति एवं उपसभापति और अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के चुनाव फिलहाल डाल दिए गए हैं।उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग ने नामांकन से लेकर मतदान और मतगणना तक के विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। नई तारीखों का ऐलान कर दिया है यह इस प्रकार हैं—-निर्वाचन आयुक्त राजमणि द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि सहकारिता विभाग के जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड और विशेष सहकारी समितियों (जिला सहकारी बैंकों को छोड़कर) की प्रबंध कमेटी के चुनाव के लिए पहले 22 मई से 30 मई का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था इसी तरह थोक केंद्रीय/ उपभोक्ता भंडार के चुनाव के लिए 1 मई से 19 मई तक का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था।लेकिन निकाय चुनाव के लिए 4 मई से 13 मई की तारीख निर्धारित हो जाने की वजह से थोक /केंद्रीय उपभोक्ता भंडार का  संशोधित कार्यक्रम 16 मई से 2 जून तक निर्धारित किया गया है। इस वजह से नई तारीखों का ऐलान किया जा रहा है। नई तारीखों के अनुसार सभी जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड और सहकारिता की विशेष केंद्रीय सहकारी समिति (जिला सहकारी बैंकों को छोड़कर) की प्रबंध कमेटी के लिए चुनाव के लिए कार्यक्रम इस प्रकार घोषित किया गया है।

images

1. अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन 5 जून 2023 सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक।

2. अनंतिम मतदाता सूची पर आपत्ति दाखिल करना 6 जून 2023 सुबह 10:00 से 2:00 तक।

3. मतदाता सूची पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 7 जून 2023 सुबह 10:00 से 3:00 तक।

4. अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन 7 जून 2023 शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक।

5. नामनिर्देशन प्रपत्र दाखिल करना 8 जून 2023 सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक।

6.नाम निर्देशन पत्रों का निरीक्षण 9 जून 2023 सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक।

7. वैध नाम निर्देशन का प्रदर्शन 10 जून 2023 शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक।

8. नामनिर्देशन वापस लिया जाना 10 जून 2023 सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक।

9. अंतिम नाम निर्देशन का प्रदर्शन और चुनाव चिन्हों का आवंटन 10 जून 2023 1:00 से 5:00 तक।

10. मतदान (यदि आवश्यक हो) 12 जून 2023 सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक।

11. मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 12 जून 2023 मतदान समाप्त होने के बाद घोषणा होने तक।

 

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button