Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊविशेष

उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं को परखगे , 26 आईएएस अधिकारी।

26 आईएएस अधिकारियों को सौंपी गई 75 जिलों की कमान।

एसके न्यूज एजेंसी –उत्तर प्रदेश

(न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क )

राजधानी   4 जुलाई-2023

उत्तर प्रदेश में भारत सरकार के सहयोग से चलाई जा रही योजनाओं का धरातल पर हाल जानने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 26 आईएएस अधिकारियों को 75 जनों की जिम्मेदारी सौंपी है।यह सभी अधिकारी 6 जुलाई से 8 जुलाई के बीच प्रदेश के जनपदों में जाकर वह पर भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना पर विस्तृत रिपोर्ट देंगे। यह रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाने के बाद लोकसभा चुनाव से पहले योजनाओं को धरती पर उतारने के लिए कवायद चल रही है।लोकसभा चुनाव में  यह रिपोर्ट पेश कर सरकार के विकास मॉडल को जनता के सामने रखा जाएगा।जन 26 अधिकारियों जिन 26 अधिकारियों को यह जांच दी गई है उसमें से 6 अधिकारी शासन के हैं और वह विभागों में तैनात हैं।बाकी 9  अधिकारी  अलग-अलग निदेशालय में तैनात हैं। एक अधिकारी सूडा निदेशालय के निदेशक अनिल कुमार पाठक को भी मिर्जापुर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है ,वह भी शासन को अपनी रिपोर्ट देंगे।इसके अलावा नगरीय परिवहन निदेशालय और उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिकारियों को भी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।कुछ अफसरों को तीन जनों का जिम्मा सौंपा गया है। मगर ज्यादातर अधिकारियों को  केवल 2 जिलों की ही रिपोर्ट सोंपनी है।

यह अधिकारी देंगे इन जनपदों की रिपोर्ट

अमृत अभिजात प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग को अयोध्या और गाजियाबाद

अमित सिंह विशेष सचिव नगर विकास को प्रयागराज फतेहपुर

रंजन कुमार सचिव नगर विकास विभाग को मेरठ और बागपत

धर्मेंद्र प्रताप सिंह विशेष सचिव नगर विकास विभाग को बुलंदशहर हापुड़ और गौतम बुध नगर

डॉ राजेंद्र पेंसिया विशेष सचिव नगर विकास विभाग को वाराणसी और गाजीपुर

अनिल कुमार विशेष सचिव नगर विकास विभाग को जौनपुर और चंदौली

डॉ नितिन बंसल निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय को सीतापुर, लखीमपुर खीरी और उन्नाव 

श्रीमती ऋतु सुहास अपर निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय को आगरा और मथुरा

images

श्रीमती शालिनी सिंह तोमर सहायक निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय को हाथरस, कासगंज और फिरोजाबाद 

श्रीमती सविता शुक्ला सहायक निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय को सुल्तानपुर, मऊ और आजमगढ़ 

श्रीमती रश्मि सिंह सहायक निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय को लखनऊ ,रायबरेली और हरदोई 

राजवीर सिंह मुख्य अभियंता नगरीय निकाय निदेशालय  को देवरिया और गोरखपुर

पीके श्रीवास्तव अपर निदेशक (प्रशिक्षण) नगरीय निकाय निदेशालय को बहराइच और गोंडा

गुरु प्रसाद पांडे अपर निदेशक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय निकाय निदेशालय को मैनपुरी और एटा

अखिल सिंह सहायक निदेशक (लेखा) नगरीय निकाय निदेशालय को अंबेडकरनगर और बस्ती

डॉक्टर अनिल कुमार पाठक निदेशक सूडा को मिर्जापुर

पीके सिंह बिसेन सहायक निदेशक नगरीय परिवहन निदेशालय को कानपुर, बांदा और झांसी

एके गुप्ता अपर निदेशक नगरीय निकाय परिवहन निदेशालय को इटावा और ललितपुर

श्रीमती सूचि कालरा उपनिदेशक नगरीय परिवहन निदेशालय को बलिया

अनिल धींगरा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय)  को अलीगढ़ और बरेली

ज्ञानेंद्र सिंह संयुक्त प्रबंधन निदेशक उत्तर  प्रदेश जल निगम  (नगरीय) को बदायूं और  फर्रुखाबाद

संजय गौतम मुख्य अभियंता लखनऊ एवं गाजियाबाद जल निगम को पीलीभीत और शाहजहांपुर

अरुण कुमार गुप्ता मुख्य अभियंता (विद्युत/ यांत्रिक) उत्तर प्रदेश जल निगम को रामपुर और मुरादाबाद

महा मिलिंद लाल वित्त विश्लेषक उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) को अमरोहा ,सहारनपुर और संभल

श्रीमती माया पांडे वित्त नियंत्रक उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) को मुजफ्फरनगर और शामली

इन सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह सभी अधिकारी फील्ड में जाकर परखेंगे कि योजनाओं से जनता जनार्दन को कितना लाभ पहुंचा है।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button