उत्तर प्रदेश में इन 8 सीनियर आईपीएस अधिकारीयों के हुए तबादले।
आकाश कुलहरि को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बनाया गया संयुक्त पुलिस आयुक्त।
Sk News Agency-uttar Pradesh
ब्यूरो डेस्क (राजधानी)
उत्तर प्रदेश में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के स्थानांतरण का सिलसिला लगातार जारी है ।इसी क्रम में शासन ने आज सोमवार को प्रदेश के 8 सीनियर अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।योगी सरकार की ओर से प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में आमूल चूल सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। और अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है।पुलिस कमिश्नरेट स्तर के पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।और कयास लगाए जा रहे हैं कई जिलों में एक ही तैनाती स्थल पर बरसों मठाधीश बने अन्य अधिकारियों का भी शायद स्थानांतरण किया जाएगा।जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है उनमें-
1.नीलाब्जा चौधरी -संयुक्त पुलिस अपराध मुख्यालय कमिश्नरेट लखनऊ से संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध मुख्यालय कमिश्नरेट कानपुर नगर
2.आकाश कुलहरि -अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज से संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय कमिश्नरेट लखनऊ
3.रविशंकर छवि – अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर से पुलिस उपमहानिरीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ
4.अमित वर्मा– पुलिस उप महानिरीक्षक राज्य विशेष अनुसंधान दल लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर
5. बबलू कुमार- पुलिस उपमहानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संस्थान लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर
6. पवन कुमार–पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज
7. श्रीमती सुनीति-पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर
श्रद्धा नरेंद्र पांडे–पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज
आपको बताते चलें कि तबादला एक्सप्रेस अभी तो चालू हुई है ।और अभी कई अधिकारियों को इधर से उधर किया जाना प्रस्तावित है।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?