अलीगढ़उत्तरप्रदेशउत्तराखंडजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़

“अभिनव बालमन” पत्रिका के 46 वें अंक का धूमधाम से हुआ विमोचन।

अभिनव बालमन पिछले 13 वर्षों से निरंतर बच्चों को रचनात्मक कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने वाली पत्रिका बन गई है।

अलीगढ

बाल रचना कारों की राष्ट्रीय पत्रिका “अभिनव बालमन” के 46वें अंक का विमोचन अतरौली के राजमार्ग पुर के शासकीय संविलियन विद्यालय के बच्चों द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ किया गया।विमोचन हेमलता ,सुहाना, जितेंद्र ,गोविंद एवं ज्योति के द्वारा किया गया। इन बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा थाबताते चलें कि “अभिनव बालमन” पिछले 13 वर्षों से निरंतर बच्चों को रचनात्मक कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने वाली पत्रिका है। जिसके द्वारा बच्चे स्वयं चित्रकला कहानी- कविता एवं संस्मरण आदि विद्याओं में रच कर अपनी रचना को परिष्कृत करते हैं।प्रधानाचार्य संजीव शर्मा का कहना है कि पत्रिका के विमोचन के अवसर को पाकर सभी बच्चे अत्यंत खुश दिखाई दिए हैं। इस पत्रिका से जुड़कर बच्चों को रचनात्मक लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विविध पठन गतिविधियों में “अभिनव बालमन पत्रिका” में प्रकाशित  कहानियां एवं कविताएं विषय वस्तु बेहद उपयोगी है। जिसका प्रयोग विद्यालय स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने अपने मुखारविंद से श्वेता शर्मा की भूर भूर प्रशंसा की।

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button