आगराउत्तरप्रदेशउत्तराखंडजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊ

अपर्णा यादव को मिली 72 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी।।

धमकी के बाद गौतम पल्ली थाने में अभियोग पंजीकृत कराने के लिए दी गई तहरीर।

लखनऊ

समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू एवं भाजपा नेता अपर्णा यादव को  व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 72घंटे में बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।धमकी के बाद परिवार सकते में आ गया है। अभियोग पंजीकृत कराने के लिए राजधानी के गौतम पल्ली थाने में तहरीर दी गई है।पुलिस जांच में यह व्हाट्सएप कॉल अज्ञात नंबर से आई थी पुलिस कॉल करने वाले का पता लगाने में जुट गई है।बताते चलें कि अपर्णा यादव विधानसभा चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी।और तभी से वह अपनी अलग राज चल रही हैं। और भारतीय जनता पार्टी की समय-समय पर तारीफ एवं समाजवादी पार्टी की आलोचना करती रहती है।

images

रिपोर्ट——– कुलदीप मिश्रा

ब्यूरो प्रमुख——–उत्तर प्रदेश

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button