एटाब्रेकिंग न्यूज़
अपने बुआ के घर आए बच्चे को निधौली कलां पुलिस ने पहुंचाया घर।
खेलते खेलते भूल गया था अपनी बुआ के घर का रास्ता।
जनपद एटा
(निधौली कलां)
- अर्पित कुमार उर्फ सुल्तान पुत्र जयवीर सिंह निवासी गांव डूंढरा थाना सिढपुरा जनपद कासगंज जो कि अपनी बुआ शीतल देवी पत्नी राजकुमार के यहां मौहल्ला गगनपुरी कस्बा निधौली कलां में आया था। आज दिन में मौहल्ला गगनपुरी से निकलकर खेलते खेलते मंडी तिराह स्थित रोड पर आ गया।मंडी तिराह पर आकर गगनपुरी का रास्ता भूल गया। और सड़क पर भटक रहा था।उसी समय वहां से बाइक से निकल रहे कॉन्स्टेबल सुनील कुमार व होमगार्ड विशांत कुमार को दुकानदारों ने बताया कि यह बच्चा 2 घंटे से इधर-उधर भटक रहा है। तो उसी समय इन दोनों जवानों ने बच्चे को थाने पहुंचाया और जन प्रिय थाना थाना प्रभारी हेमंत कुमार राघव को इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी ने बच्चे को चॉकलेट और नमकीन खिलाकर उससे उसका नाम पिता का नाम गांव पूछा तो उसने अपना नाम पिता का नाम गांव बताया मगर थाना और जनपद नहीं बता पाया।तब थाना प्रभारी ने होमगार्ड विशांत कुमार से कहा कि इस बच्ची को कस्बे में घुमाओ शायद इसका कोई पहचान वाला इसे मिल जाए।कस्बे में घुमाते समय कस्बे के वरिष्ठ समाज सेवी एवं एस्सार पेट्रोल पंम्प के मालिक विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि सिढपुरा के पास डूंढरा में मोहल्ला गगनपुरी के गोला ठाकुर की रिश्तेदारी है यह बच्चा उन्हीं का हो सकता है।तब बच्चे को लेकर होमगार्ड स्वयंसेवक विशांत कुमार मौहल्ला गगन पुरी पहुंचा। पता चला कि यह बच्चा राजकुमार की पत्नी शीतल देवी जिसकी शादी कुछ महीनों पूर्व ही हुई है ,का भतीजा है।तब विशांत कुमार अर्पित कुमार और उसकी बुआ और घरवालों को लेकर थाने पहुंचा। थाने में उपनिरीक्षक रमेशचंद्र उपाध्याय ने उसकी बुआ और घरवालों को दिया। बच्चे को पाकर उसकी बुआ और घरवालों के चेहरे खिले गए।लोगों ने होमगार्ड स्वयंसेवक विशांत कुमार की भूर-भूर प्रशंसा की।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?