अपने द्वारा पराजित सपा प्रत्याशी को भाजपा में शामिल करने पर भड़के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी।
आरोप लगाया कि अपनी हठधर्मिता से पार्टी को क्षति पहुंचा रहे हैं कुछ नेता।
Sk News Agency-UP
जनपद-प्रयागराज -23-04-2023
प्रयागराज बीजेपी में इस समय घमासान मचा हुआ है और यह घमासान मचा दिया है भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और शहर प्रयागराज दक्षिणी के विधायक नंद गोपाल नंदी के एक बयान ने।नंद गोपाल नंदी काहे की मुझे विश्वास में लेना तो दूर कोई औपचारिक सूचना दिए मेरे खिलाफ विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रईस रईस चंद्र शुक्ला को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराने का प्रस्तावित कार्यक्रम को घोर अपमान जनक एवं आपत्तिजनक मानता हूं।मंत्री नंदगोपाल नंदी ने कहा कि स्थानीय विधायक की अवहेलना उपेक्षा करते हुए विपक्षी उम्मीदवार को पार्टी में शामिल कराना बेहद गंभीर प्रकरण और गहरी साजिश है।उन्होंने इसे अवैध बताया है मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति और पार्टी के लोकतांत्रिक मूल्यों में गहरी आस्था के सिद्धांत से सर्वथा प्रतिकूल है।उन्होंने आगे कहा कि जो लोग पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं और अपनी हठधर्मिता से पार्टी को लगातार क्षति पहुंचा रहे हैं , उनके इस रवैया की में पुरजोर घोर निंदा करता हूं।
इस बात पर बिफरे हैं, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी
प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी का बयान तब आया है जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में रईस चंद्र शुक्ला को पार्टी में शामिल कराया।आपको बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रईस चंद शुक्ला 2022 के विधानसभा चुनाव में शहर के दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से नंद गोपाल नंदी के हाथों पराजित हो चुके हैं।नंद गोपाल नंदी ने रईस चंद्र शुक्ला को करीब 26000 मतों से पटखनी दी थी।और अब उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद द्वारा रईस चंद्र शुक्ला को निकाय चुनाव से पहले पार्टी में शामिल कराने पर नंद गोपाल नंदी ने गहरी नाराजगी जताई है।और उन्हें भी स्पष्ट कर दिया है कि हमारा संगठन से कोई विरोध नहीं है ।
16 वर्ष में तीन पार्टी बदल कर तीन बार मंत्री बन चुके हैं—* नंद गोपाल नंदी
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अपनी राजनीति की शुरुआत 2007 में की थी। तब उन्होंने बसपा प्रत्याशी के रूप में प्रयागराज दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से दिवंगत भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता और पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को हराया था।और तब प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनी तो नंद गोपाल नंदी को पहली बार मंत्री बनाया गया।और उसके बाद 2012 के विधानसभा चुनाव में नंदी को हार का सामना करना पड़ा। उनको प्रयागराज दक्षिणी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी परवेज टंकी ने हरा दिया।इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का का दामन थाम लिया और अपनी राजनीति करती रहे। उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा ।और 2017 का विधानसभा चुनाव उन्होंने प्रयागराज शहर दक्षिणी से भाजपा भाजपा प्रत्याशी के रूप में जीतकर विधानसभा पहुंचे। तो योगी आदित्यनाथ ने भी इनको अपनी पहली कैबिनेट में मंत्री बनाया फिर 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने दूसरी बार जीते हुए मंत्री पद हासिल किया।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?