अपनी अव्यवस्थाओं पर आंसू बहा रहा सलेमपुर स्वास्थ्य उप केंद्र।
यहां पर रखे फर्नीचर में लगने लगी जंग और दीमक।
जनपद एटा
(अवागढ़)
विकासखंड अवागढ़ के ग्राम गादुरी सलेमपुर में स्वास्थ्य विभाग ने कुछ वर्षों पूर्व एक स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराया था। और उसमें एएनएम और फार्मेसिस्ट आदि स्वास्थ्य कर्मचारियों के बैठने के लिए फर्नीचर सहित सभी तरह की व्यवस्थाएं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कराई गई थीं। मगर सरकार ने यह स्वास्थ्य उप केंद्र बनाकर तो तैयार कर दिया। मगर आज तक इसमें किसी भी कर्मचारी की तैनाती नहीं की गई है। यदि की गई होगी तो कागजों में ही सिमट कर रह गई है। मगर बनने के बाद इसमें आज तक कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं बैठा है। और इसके बनने के बाद जनता जनार्दन को कोई लाभ नहीं मिल सका है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने इसमें लाखों रुपए की लागत से बनाकर तो खड़ा तो कर दिया है ,मगर किसी कर्मचारी की तैनाती विभाग द्वारा आज तक नहीं की गई है। इस स्वास्थ्य उपकेंद्र में विभाग द्वारा फर्नीचर और साज-सज्जा की जो व्यवस्था की थी ।उसमें जंग और दीमक लग चुकी है। और वह नष्ट होने के कगार पर पहुंच गया है। यदि समय रहते इस पर कर्मचारियों की तैनाती नहीं हुई तो विभाग का लाखों रुपए का नुकसान होना लाजमी है। स्वास्थ्य उपकेंद्र पर कर्मचारियों की मांग करने वालों में विजय पाल सिंह उदयवीर सिंह कप्तान सिंह दिनेश कुमार पिंकू सिंह रंजीत सिंह सचिन कुमार दीपक कुमार आज ग्रामीणों ने आज ग्रामीण शामिल हैं।
इस स्वास्थ्य उप केंद्र की बदहाली के बारे में जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश कुमार त्रिपाठी से बात की गई तो बताया कि आप के माध्यम से मुझे अवगत कराया गया है जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारी बैठेंगे। बदहाल व्यवस्था को सही कराया जाएगा ।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?