Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यविशेषसराहनीय कार्य

अतीक अहमद का बेटा असद और 5लाख का इनामी सूटर गुलाम एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर।

झांसी में हुआ एनकाउंटर,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दी बधाई।

Sk News Agency-UP

Sk News Agency-सदैव आपके मोबाइल पर

जनपद —झांसी13-04-2023

करीब 48 दिन पहले प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड की मुख्य गवाह उमेश पाल की अंग रक्षकों सहित गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।और उसका हिसाब किताब पुलिस ने आज बराबर कर दिया है। इसमें माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद और एक शार्प शूटर गुलाम को उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने झांसी के पास बड़गांव में एनकाउंटर में ढेर कर दिया।आपको बताते चलें के 24 फरवरी को प्रयागराज की धूमनगंज इलाके में पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह  उमेश पाल मर्डर केस में वह शामिल था। और हत्या के बाद  से अलग-अलग शहरों में रहकर फरारी काट  रहा।इन दोनों पर पुलिस ने 5लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया था।कुछ दिनों पूर्व एसटीएफ को जानकारी मिली कि नोएडा ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के कुछ इलाकों में अपने मित्रों के यहां  रह रहा है।आपको बताते चलें कि अतीक अहमद के बहनोई अखलाक की गिरफ्तारी हुई तब से पुलिस को इस संबंध में नई-नई जानकारियां मिल रही थी। मगर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था।आज दिन में 12:00 बजे के करीब स्पेशल टास्क फोर्स को मुखबिर द्वारा सूचना  मिली के दोनों अपराधी झांसी के रास्ते मध्यप्रदेश भागने की फिराक में हैं। तो डिप्टी एसपी नवीन कुमार नवीन एवं डिप्टी एसपी विमल कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया।  झांसी के बड़का गांव के पारीछा बांध जो झांसी से 7 किलोमीटर दूर पड़ता है। वहां पर लोकेशन मिली तो  स्पेशल टास्क फोर्स के डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार नवीन और डिप्टी एसपी विमल  के नेतृत्व में घेर लिया। दोनों बाइक से कहीं जाने की फिराक में थे। पहले तो दोनों को पकड़ने की भरपूर कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। तो एसटीएफ ने अपने बचाव  में लगभग 40 राउंड  फायरिंग की।तब जाकर दोनों अपराधियों को ढेर किया जा सका।आपको बताते चलें कि पूरी एसटीएफ की टीम में 14 लोग शामिल रहे।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है एसटीएफ उत्तर प्रदेश के चीफ 

उत्तर प्रदेश एसटीएफ के प्रभारी 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अमिताभ यश को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता है। और वह मूल रूप से बिहार राज्य के रहने वाले हैं और आईपीएस बनने के बाद उनको उत्तर प्रदेश कैडर मिला हुआ है। बुंदेलखंड में कई दस्यु सरगनाओं को मारने का क्रेडिट भी अमिताभ यश को ही मिला है। विकरू कांड के आरोपी विकास दुबे  को जब मध्यपदेश से पकड़ा गया तब भागने की कोशिश में उसका एनकाउंटर हुआ तब अमिताभ यश आईजी के पद पर तैनात थे। और आज फिर जब असद और मोहम्मद गुलाम को मार गिराया है तो आज एसटीएफ के चीफ रहते हुए ही मार गिराया है।बता दें कि बेटे की एनकाउंटर की खबर सुनते ही माफिया अतीक अहमद कोर्ट में फूट फूट कर रोया।वही उमेश पाल की मां और पत्नी द्वारा एसटीएफ की इस कार्रवाई का स्वागत किया गया है । और उन्होंने इसे सच्ची श्रद्धांजलि माना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की स्पेशल टास्क फोर्स की तारीफ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सांसद एवं माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की है और स्पेशल टास्क फोर्स के साथ साथ ही डीजीपी और स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने एसटीएफ की कार्रवाई की जानकारी मुख्यमंत्री को  दी।

नोट——खबर मीडिया रिपोर्ट के आधार पर

 

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button