अखिलेश ने किया बसपा संस्थापक कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण।
रायबरेली जिले के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में किया गया अनावरण।
Sk News Agency-UP
एसके न्यूज़ एजेंसी सदैव आपकी मोबाइल पर
जनपद-रायबरेली
आगामी प्रस्तावित 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अभी से गोटियां बिछाना शुरू कर दी है। और अपने सियासी गणित को बदलती भी दिख रही है। बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम को अपने गले लगाने जा रही है।इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज जनपद रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में काशीराम की मूर्ति का अनावरण किया।इस दौरान मंच पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य एवं ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडे सहित दर्जनों नेता मंच पर मौजूद रहे।यह कार्यक्रम ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मान्यवर कांशराम महाविद्यालय में आयोजित किया गया। आपको बताते चलें कि यह महाविद्यालय स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा ही संचालित है।आपको बताते चलें कि कार्यक्रम से पहले सपा अध्यक्ष ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे के एक कार्यक्रम में भी शिरकत करने पहुंचे।जहां पर अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं जिससे मिला उसके खिलाफ कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी द्वारा की जा रही है ।अब मैं हाईप्रोफाइल लोगों से मिलने के बारे में सोच रहा हूं देखें कैसे कार्यवाही होती है।उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में जो लड़ाई होने जा रही है। वह बहुत बड़ी है, और लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है। और बोले कि यदि भारतीय जनता पार्टी दोवारा सत्ता में आ गई तो आने वाले दिनों में आपको देश में चुनाव देखने को ना मिले। इसलिए लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सब को आगे आना पड़ेगा ।और मजबूती के साथ इस लडाई को करना पड़ेगा।इसलिए उन्होंने जनसभा में समाजवादी पार्टी को जिताने का आवाहन किया। उन्होंने अमेठी में आरिफ के दोस्त सारस को लेकर सीधे तौर पर योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया। और बोले कि आजाद पक्षी को मुख्यमंत्री ने कैद कर दिया है। और बोले कि यदि सारस की मौत होती है तो उसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री स्वयं होंगे।ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडे ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज में बिखराव पैदा करने वाली पार्टी है। इसको गरीब जनता जनार्दन के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं है ।आज पूरे प्रदेश का किसान परेशान है ,और बोले की उज्जवला योजना के तहत दिए गए गैस सिलेंडर गेहूं पीटने के काम आ रहे हैं ।और बेरोजगारी अपने चरम पर हैं ,सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।इस दौरान अखिलेश यादव ने जिले के मुस्सलेपुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया।समाजवादी पार्टी के इस कार्यक्रम से तय हो गया है कि सपा अध्यक्ष अब दलित एजेंडे को धार देने के लिए अब अंबेडकर वादियों, लोहिया वादियों को जोड़ने में जुट गए।और इसी का परिणाम है कि सपा अध्यक्ष ने पहली बार काशीराम की प्रतिमा का अनावरण किया है।