उत्तरप्रदेशउत्तराखंडएटाजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

अंकित बाबू पहले प्रयास में बने सीए परिवार में दौड़ी खुशी की लहर।

बधाई देने बालों का लगा तांता। परिवार वाले बांट रहे हैं मिठाइयां।

जनपद एटा (पिलुआ)

कहते हैं कि सफलता किसी के बंधन में नहीं है। जो मेहनत करता है सफलता उसी के कदम चूमती है। यह सफलता हासिल की है , कस्बा पिलुआ के प्रतिष्ठित सेठ रहे लाला सेठामल के नाती है अंकित बाबू ने।बताते चलें कि अंकित बाबू ने आठवीं तक की पढ़ाई कस्बे के प्रभु ज्ञान मंदिर से की है। और इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई एटा के आर्य  इंटर कॉलेज से और बीकॉम अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज से किया है। और उसके बाद में सीए की तैयारी करने दिल्ली चले गए ।और दिल्ली में रहकर ही यह सफलता हासिल की है।अंकित बाबू के पिताजी यतेद्र गुप्ता(पप्पू गुप्ता) एक व्यवसाई हैं। और घर पर ही रहकर खाद, बीज और फसल दवाई की दुकान करते हैं। और उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इनके 3 पुत्र हैं सबसे बड़े पुत्र का नाम अभिषेक गुप्ता और अभिषेक से छोटे  शनि गुप्ता और तीसरे सबसे छोटे पुत्र हैं अंकित बाबू।उन्होंने अपने पुत्र अंकित बाबू को तैयारी के लिए बाहर भेज दिया। और उन्होंने भी पहले प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है।इस सफलता पर कस्बा की जनता जनार्दन उनके परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दे रही हैं।अंकित बाबू के भाई सनी गुप्ता का कहना है कि– आज हमारे दादा जी जीवित होते तो उनकी खुशी कुछ अलग ही होती। शायद प्रकृति को यह खुशी मंजूर नहीं थी।

***””पिलुआ से बॉबी कुमार की रिपोर्ट

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button